Katni News: आदिवासी को मिला बिना जमीन का रिकवरी का नोटिस.

केसीसी रिकवरी का भेजा गया नोटिस, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
कटनी : जिले के रीठी तहसील के बिलहरी चौकी अंतर्गत ग्राम मुरावल के एक आदिवासी के  साथ धोखा धड़ी करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित का कहना है कि उसकी अनभिज्ञता का नाजायज फायदा उठाते हुए पंचायत में चल रहे रोजगार गारंटी में काम दिलाने की बात बताकर पीड़ित से आधार कार्ड, फोटो व परिचय पत्र लेकर कोरे कागज पर दस्खत कराकर कुछ लोग ले गए।

शिकायतकर्ता सुजान सिंह पिता प्रताप सिंह निवासी ग्राम मुरावल थाना कुठला चौकी बिलहरी के नाम से बैंक मैनेजर से मिलीभगत व सांठगांठ करके केसी सी की राशि निकालकर हड़प लिया पीड़ित को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी
इस बात का पता पीडित को तब लगा जब केनरा बैंक से ₹3,75,240 का नोटिस मिला,
नोटिस देखने के बाद गरीब आदिवासी के होश उड़ गए
जिसकी शिकायत उसने कटनी पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से की है

जबकि पीड़ित का कहना है कि उसके नाम पर एक इंच जमीन नहीं है एसे में जालसाजो व केनरा बैंक कटनी के द्वारा मिलकर साजिश के तहत केसीसी की राशि निकाली गई और अब उसके नाम से वसूली का नोटिस आ रहा है।
गरीब आदिवासी हैरान और परेशान है उसने पुलिस की मदद ली है फिलहाल पुलिस ने अभी जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post