भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
कटनी ।।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय श्री विष्णुदत्त शर्मा जी एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अभिजीत देशमुख जी के निर्देशानुसार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल जी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य यात्रा अंतर्गत आज कन्हवारा के प्राचीन शिव मंदिर में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ वीरेंद्र खम्परिया, सह संयोजक वायपी शुक्ला, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कटनी के द्वारा 100 से अधिक लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें उनका ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन लेवल और वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए प्रेरित किया।