कटनी ॥ एडीजे कोर्ट के विखंडन के खिलाफ जिला अधिवक्ता संघ का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है जिसमें क्रमबद्ध तरीके से अधिवक्ता संघ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं शनिवार को अधिवक्ताओं ने न्यायालीन कार्य से विरत रहकर पुरानी कचहरी से जिला न्यायालय तक वाहन रैली निकाल विजयराघवगढ़ में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने विरोध दर्ज किया इससे पूर्व विजयराघवगढ़ में एडीजे कोर्ट खोले जाने के के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ नें उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष धरना, प्रदर्शन की हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अनुमति मांगी है। जिला अधिवक्ता संघ ने इस आशय का एक ज्ञापन जिला एवं सत्र न्यायाधीश के माध्यम से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजा है। ज्ञापन में अधिवक्ताओं की मांग है कि श्रम न्यायालय , औद्योगिक न्यायालय रेलवे न्यायालय , अतिरिक्त कमिश्नर राजस्व उपरोक्त न्यायालयों की स्थापना कटनी जिला न्यायालय परिसर में ही की जावे व विजयराघवगढ़ तहसील में हायर ज्यूडिशल सर्विस के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की नियम/ प्रक्रिया के विरुद्ध एडीजेलिंक कोर्ट खोलने के आदेश को निरस्त कर वरिष्ठ न्यायाधीश से जांच कराए जाने की भी मांग की है।
मांग करने वालो में:- जिला अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला, मुड़वारा विधायक एडवोकेट संदीप जायसवाल, सचिव एडवोकेट मथुरा तिवारी,पुस्तकालय प्रभारी संदीप नायक, कोषाध्यक्ष मीत रजक, उपाध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल, सहसचिव जीत जायसवाल, कार्यकारणी सदस्य व जिला शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज, एडवोकेट दुष्यंत गुप्ता, एडवोकेट अनुज तिवारी, एडवोकेट कमलेश जायसवाल, एडवोकेट मीना सिंह बघेल, एडवोकेट निशि, एडवोकेट प्रमोद मिश्रा, एडवोकेट ललित त्रिपाठी, एडवोकेट विष्णु पटेल,एडवोकेट रेखा अंजू तिवारी, एडवोकेट राजेश लखेरा,एडवोकेट राकेश यादव,एडवोकेट विष्णु वाजपेयी,एडवोकेट पी एल त्रिपाठी,एडवोकेट आर के बक्शी,एडवोकेट राजेश सिंह, एडवोकेट अंतु पांडेय, एडवोकेट अरविंद पांडेय,एडवोकेट रंजीत सिंह चौहान,एडवोकेट रविंद्र गुप्ता,एडवोकेट लोकेंद्र दुबे,एडवोकेट नीतू निषाद, व अन्य सैकड़ो अधिवक्ता शामिल हुए।