कटनी: अखिल भारतीय मानस प्रचार समिति की नियमित भजन सत्संग सभा स्थल देव्पथ लाइन इंडस्ट्रीज झंडा बाजार में हुई | रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म उत्सव तिथि महोत्सव भव्यता पूर्वक मनाया जाए।
तदनुसार 3 अगस्त 2022 दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे से श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ प्रारंभ होकर 4 अगस्त को सुबह पाठ का विराम के पश्चात प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सुंदरकांड सप्ताहिक पाठ तत्पश्चात यज्ञ हवन आरती एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन होगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण एवं कार्यक्रम का समापन संस्था के अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर अग्रवाल ने समस्त सदस्यों से कार्यक्रम में सपरिवार सहभागिता का अनुरोध किया है