कटनी।। कलेक्टर ने तहसील में समीक्षा कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। कर्मचारियों पर लेटलतीफी करने में नाराजगी जताई है। उन्होंने रोस्टर अनुसार पटवारियों की ग्राम पंचायतों में समय पर उपस्थिति की रिपोर्ट न लेने पर नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल को शोकॉज नोटिस जारी करने और बिना सूचना के देरी से पहुंचने पर तहसीलदार राजेश कौशिक की एक दिन का आकस्मिक अवकाश काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर विजयराघवगढ़ एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
कलेक्टर ने सबसे पहले नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण किया और आवक-जावक कक्ष में पहुंचकर रजिस्टर की जांच कर जानकारी ली। नामांतरण संबंधी प्रकरणों की नस्तियों देखने के बाद उन्होंने प्रकरणों के निपटारे में देरी के कारण नाराजगी जताई और व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
तहसीलदार कोर्ट पहुंचकर कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों की जानकारी लेने के साथ ही पटवारी रोस्टर की जानकारी प्राप्त की। बिना कारण के लंबित राजस्व मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाई।