कटनी॥ पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा जिले में कॉबिंग गश्त हेतु आदेश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग कॉलिंग गश्त की गई । जिसमें पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन एवं अति . पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार केडिया द्वारा दिये गये दिशा निर्देशन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग कॉलिंग गश्त चलाकर गुण्डा, निगरानी बदमाशों, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही की गई । जिसमें 5 स्थाई वारंट, 46 गिरफ्तारी वारंट ,14 आवकारी एक्ट , सट्टा एक्ट, 2 जुआ एक्ट , 25 आर्म्स एक्ट- 03 व धारा 151 जा .फौ -01 एवं निगरानी गुण्डा बदमाश को पकड़ा गया ।
Katni News:पुलिस कॉबिंग गश्त कर अपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों पर की कार्यवाही
bySandesh Dunia
-
0