Katni News: साइकिल सवार बुजुर्ग को बस ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत, मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशियां,

रखी का त्योहार मातम में बदला
साइकिल से घर लौट रहे बुजुर्ग को बस ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत, मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशियां

कटनी: बस ने कुचल दिया जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद लापरवाह बस चालक मौके पर ही बस को छोड़कर फरार हो गया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों द्वारा परिचालक की जमकर पिटाई कर देने की भी खबर है। घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव के गंगा नगर की है। एक ओर जहां हर तरफ रक्षाबंधन पर्व की खुशियां देखने को मिल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ मृतक के घर में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करवाई उपरांत रीठी अस्पताल में शव परीक्षण कराया है।
घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे ग्राम पंचायत बड़गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ज्ञानी लोधी साइकल से गंगा नगर से बड़गांव की ओर अपने घर जा रहा था तभी रैपुरा की तरफ से रही तेज रफ्तार मिश्रा कंपनी की यात्री बस क्रमांक एमपी 09 एफए 8777 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए ज्ञानी लोधी को कुचल दिया जिससे ज्ञानी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । बताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद लापरवाह बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर एकत्रित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सलैया चौकी पुलिस ने आवाश्यक कार्यवाही के बाद लाश को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में शव परीक्षण के लिए भेजा जहॉ पर परीक्षण उपरांत शव को कफन -दफन के लिए परिजनों को सौंप दिया । रीठी पुलिस मामला दर्ज कर फरार बस चालक की तलाश कर रही है। बताया गया कि लापरवाह बस चालक शराब के नशे में था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post