Katni News:पिछड़ों की जनगणना शीघ्र कराएं सरकार -चौधरी विकास पटेल

कटनी :पिछड़ों की जनगणना शीघ्र कराएं सरकार, चौधरी विकास पटेल लता गांव , गत दिवस पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में संभागीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन लटागांव में किया गया इस अवसर पर संगठन की पिछड़े वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रामराज पटेल  प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा , राम लखन सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा, कामता जायसवाल डायरेक्टर इंडियन पब्लिक स्कूल बरही, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विमला जायसवाल सामाजिक कार्यकर्ता रामकेश राय बालक दास पटेल अध्यक्ष ओबीसी महासभा उमरिया, मुकेश पटेल कोषाध्यक्ष ओबीसी महासभा उमरिया, छोटू पटेल ओबीसी नेता मैहर, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल समाजसेवी मैहर रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन राम मित्र पटेल एवं सरवन पटेल प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से शिव कुमार पटेल डुग्गू पटेल सुरेश कुशवाहा बुद्धि लाल पटेल ,पुष्पेंद्र साकेत राजेंद्र रजक सुरेश जायसवाल पप्पू खुशी जायसवाल रामदास जायसवाल रामरति कॉल श्रीमती लक्ष्मी जयसवाल रेनू जयसवाल राजेश सिंह अनीता कॉल अनिल चौधरी 100 की लाल चौधरी रंजीत चौधरी अशोक चौधरी राजू चौधरी भोले चौधरी पूर्व विधायक रविंद्र कॉल राजेश कॉल मिठाई लाल गोविंद चौधरी चुन्नीलाल चौधरी शकुंतला दहिया रामकली दहिया राम गोपाल दहिया सजीवन दहिया विजय दहिया राजकुमार कॉल बबलू पटेल अच्छेलाल पटेल रमेश पटेल शिवकुमार पटेल राम प्रकाश जयसवाल  लखनसाहू सहित हजारों की संख्या में पिछड़े वर्ग एसटी एससी के लोग उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post