ग्राम गुडेहा से बीती रात परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।अलसुबाह दिन में मिली गांव से दूर खेत में लाश गांव में मातम
कटनी(विजयराघवगढ़) जानकारी अनुसार देर शाम लगभग 4 बजे रवि दाहिया पिता काशी राम दाहियां उम्र 45 वर्ष लकड़ी लेने खेत गया हुआ था देर रात में घर नही लौटने पर परिजनों द्वारा थाना विगढ़ में गुम होने की सूचना दी सुबह गांव के कुछ लोग खेत गए थे के अचानक एक लाश पानी में रपरा हार गुडेहा में उतराती हुई जिसकी पहचान रवि दहिया के रूप में हुई पिता काशीराम की मिली जिसकी जानकारी थाना को सूचना देने पर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल एवं पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही कर बॉडी पोस्टमार्डम के भेजे जाने पश्चात परिजनों को लाश सौंप कर पुलिचांच में जुटी कारण स्पष्ट नहीं मौकाए वारदात में प्रथम दृश्य प्रतीत होता है के खंबे की तर टूटी पड़ी थी अचानक तार में पैर पड जाने एवं पानी में करेंट फेल जाने से मौत हुई होगी। पंचनामा कार्यवाही में निलेश सिंह, लालू यादव,मुकेश बर्मन आदि की भूमिका रही