Katni News:भरभरा के गिरा कक्षा का छज्जा का प्लास्टर , कोई हताहत नही हादसा टल

छुट्टी होने के कारण अप्रिय घटना नही हुआ
कटनी ।। शासकीय कन्या महाविद्यालय में कक्षा क्रमांक 19 एवं कक्ष क्रमांक 19 (अ ) छात्रा अध्ययन कक्ष में संचालित कक्षा के दौरान भवन छज्जा का प्लास्टर अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। गनीमत रही कि रक्षाबंधन पर्व के चलते ज्यादा कक्षाएं संचालित नहीं रही और साथ ही किसी भी छात्राओं हताहत होने कई खबर भी नही है । साप्ताहिक अवकाश के कारण कक्षा में ज्यादा छात्राओं की संख्या नहीं रही कालेज लगभग बंद ही था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वही इस संबंद्ध में कालेज के प्राचार्य राजकुमार गुप्ता ने जानकारी में बताया की भवन निर्माण में सुरक्षा मानकों को पूर्ण कराने के लिए जिम्मेदार पीडब्लूडी के मेन्टेनेन्स विभाग, जनभागीदारी अध्यक्षा SDM मैडम सहित , मूडवारा विधायक कों मेन्टेनेन्स का प्रस्ताव पत्राचार के द्वारा भेजा जाएगा जिसके बाद शासन द्वारा प्रस्ताव कों स्वीकार कर शासन के द्वारा क्षतिग्रस्त कक्षाओं के छज्जा का प्लास्टर का सुधार कार्य कराया जाएगा । किसी प्रकार की कोई सुधार कार्य नही होने से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है । जानकारी के अनुसार संचालित कक्षाओं के छज्जा का प्लास्टर लगातार 2-3 वर्ष से थोड़ा-थोड़ा बारिश में गिरता है । शनिवार की दोपहर यह छज्जा का प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा। वहां मौके पर कोई भी नहीं था। वरन कोई बड़ा हादसा हो सकता था। छज्जे का प्लास्टर का मलबा जब गिरा तो निर्माण सामग्री का सच भी सामने आ गया। इस संबंद्ध में अधिकारियों कों
पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post