वृक्षारोपण कर गाव के समग्र विकास का लिया संकल्प
कटनी :ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत तहसील के सह ग्राम बरेली रामपुर में नव निर्वाचित सरपंच सरोज राजेश त्रिपाठी द्वारा गांव के समग्र विकास का संकल्प लिया गया ।। रामपुर को आदर्श ग्राम बनाने हेतु स्वच्छता सड़क पानी एवं रोशनी की व्यवस्था करने हेतु सामूहिक रुप से ग्रामीणो से चर्चा कर मॉडल तैयार करने चर्चा कि गई।। गांव के विभिन्न स्थानों पंचायत भवन मुक्ति धाम आगनवाड़ी में आम नीम अमरूद के पेड़ लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का भी संकल्प लिया।। सासन की सभी योजनाओं का लाभ आखरी हितग्राही तक कैसे पहुंचे इस दिशा में प्रयास करने मंथन किया ।।ग्रामीण रानी त्रिपाठी किरण पटेल राजेश पटेल दर्शन दुबे संत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।।