आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त करवाई, प्रशासन का डर नही
कटनी। अवैध शराब का व्यापार जिले में फल फूल रहा है निरंतर कार्रवाई के चलते भी यह स्थिति बनी हुई है जिसे रोकने के लिए प्रयास जारी हैं इसी क्रम में वर्तमान में गुजरात राज्य में जहरीली शराब के सेवन से हुई जनहानी को मद्देनजर रखते हुये एवं कार्यालय आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश, ग्वालियर के आदेश क्रमांक 883/22 के परिपालन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 04.08.2022 को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी आर.के. बघेल के निर्देशन में आबकारी वृत्त बडवारा में ग्राम सिजहरा, सिरौंजा, बिचपुरा, छिंदिया एवं ग्राम हीरापुर में श्रीमति ममता अहिरवार सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आबकारी की टीम ए द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 1830 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 28 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 95,700/- रूपये है।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री मोना दुबे, अभिषेक सिंह बघेल आबकारी आरक्षक श्री सी पी त्रिपाठी, श्री देवेन्द्र प्यासी एवं श्रीमति वीणा ब्रम्हवंशी सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।