Katni News:संयुक्त मोर्चा का बैठक सम्पन्न, घर घर तिरंगा फहराएंगे- बजाज

कटनी। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद व जन लोक मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में एक बैठक जायसवाल होटल झिंझरी रोड में  आयोजित की गई । बैठक में शहर के विभिन्न समाजसेवी, अधिवकता,  डॉक्टर, पत्रकार सम्मलित हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने की संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार दासवानी ने की । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक स्कूलों, कारखानों, व घर घर तिरंगा फहराया जाएगा स्वतंत्रता दिवस शान से मनाया जाएगा। बैठक में डॉक्टर डी के खरे, डॉक्टर वी बी खरे, संतोष दुबे (हिन्दू महासभा),एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद) , वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,श्याम तिवारी,डॉक्टर वीरेंद्र खम्परिया,संजय गुप्ता,शुभाष मालाकार,प्रकाश जैन,एडवोकेट राजेश सिंह,अमित तिवारी,एडवोकेट आर के बक्शी, महेंद्र सिंह राजपूत, अनंत गुप्ता, राजा सूर्यवंशी, हसन राशिद, प्रमोद खम्परिया, अजय संडालिय, दीपेश जायसवाल, एडवोकेट पी एल त्रिपाठी ,आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post