Katni News:आप लोग अपने घर का सदस्य ही समझें - सरपंच

कटनी : बहोरीबंद की ग्राम पंचायत इमलिया में नवनिर्वाचित सरपंच आरती जीतू राय जी के द्वारा ग्राम पंचायत इमलिया से आमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा की भव्य रैली एवं हर घर तिरंगा से आजादी का संदेश देते हुए समस्त पंचायत वासियों से हुए रूबरू सरपंच आरती जीतू राय ने आन बान शान के साथ तिरंगा की शान को बढ़ाते हुए मानव जन का संदेश दिया। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष श्री हरभजन राय एवं समाज सेवी  भोलाराम राय तथा समस्त पदाधिकारी गणो से हर घर तिरंगा की रैली में सम्मिलित होकर अमृत महोत्सव का मान बढ़ाया सरपंच आरती जीतू राय ने कटनी अध्यक्ष श्री हरभजन राय जी से मुलाकात किया।
सरपंच जी के द्वारा हर घर तिरंगा आजादी अमृतमहोत्सव में संदेश देते हुए कहा कि यह तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है मैं समस्त देशवासियों से विनम्र निवेदन करता हूं कि तिरंगे की शान एवं मर्यादा को दिल से बनाए रखें तथा अपने अपने स्थानों में असहाय, गरीबो को यथा उचित सहयोग करने में समर्पित रहे हर मानव जन का यही विचार होना चाहिए तथा सरपंच जी ने यह भी कहा की मैं सदैव सुख दुख मैं सेवा करने के लिए तात्पर्य रहूंगा मुझे आप लोग अपने घर का सदस्य ही समझें ऐसे नेक विचार वाले सरपंच  जो जनता के लिए समर्पित एवं हर तरह से सहयोग की भावना एवं हर मानव जन् को यथा उचित सम्मान देना यह गौरव की बात है

 ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय उपस्थित जनों ने सरपंच आरती जीतू राय के यह वाक्य सुन मन मुग्ध हो गए एवं एक अनोखी खुशी की लहर दिखाई दी जो वास्तव में सराहनीय व प्रशंसनीय रही उपस्थित जन छोटेलाल राय प्रदीप कुमार राय क्यों श बैंक संचालक आनंद कुमार राय गुलाब सिंह चौहान राहुल मोनू राय साहू प्रदीप कुमार अग्रवाल राजा राय राय रामरतन यादव लल्लू राय धर्मेंद्र राय विदेश राय किशोरी बर्मन जागेश साहू दुर्गेश साहू मोनू ठाकुर अजय सिंह राघव साहू चतुर साहू कमल कुमार राजाराम आशीष साहू खिल्लूसाहू जसवंत सिंह चौहान आदि उपस्थित जनों ने भारत माता की जय बोलते हुए गली गली में उद्घोष किया गया एवं समस्त ग्राम वासियों ने आजादी का अमृत महोत्सव मे सम्मिलित होकर सफल बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post