कटनी: बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक एक में शिवलिंग निर्माण बन्ना मोड़ सत्संग गली नंबर 3 में शंकर जी के मंदिर में किया गया जिसमें वार्ड की महिलाएं पुरुषों बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर वार्ड की पार्षद नवनिर्वाचित श्रीमती वंदना राज किशोर यादव भी उपस्थित हुए एवं इस पुनीत अवसर पर शिव निर्माण में भाग लिया एवं अंत में विशाल जुलूस के साथ शिवलिंग निर्माण का विसर्जन स्वयं उपस्थित होकर जल में किया गया अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद श्रीमती वंदना राज किशोर यादव का वार्ड की जनता में फूल माला श्रीफल से सम्मान कर उनसे इसी तरह सहयोग की अपील की गई इस अवसर पर मंदिर की जमीन के लिए पूर्व पार्षद राज किशोर यादव द्वारा 5100 रुपए की जमीन देने की घोषणा की गई अंत में सभी का आभार व्यक्त राज किशोर यादव ने व्यक्त किया
Katni News: शिवलिंग निर्माण बन्ना मोड़ सत्संग में ...
bySandesh Dunia
-
0