कटनी।। कैमोर नगर परिषद के अगामी नगर परिषद अध्यक्ष तथा वर्तमान पार्षद पलक नमीत ग्रोवर ने अपने पार्षद साथियों के साथ आज कैमोर शासकीय स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा डाक्टर विनोद की उपस्थिति मे किया तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेते हुए साफ-सफाई कराने का आग्रह अधिकारीयों ने किया गया व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा ।पल्क नमीत ग्रोवर की सक्रिय भागीदारी से नगर का होगा विकास नगर की व्यवस्थाओं को लेकर एक्टिव मोड पर दिखे नगर के पलक नमीत ग्रोवर सद्दाम हुसैन इर्शाद हुसैन उमेश शर्मा शरीफ खान विरेंद्र बैगा शुभम त्रिपाठी अधिकारीयों मे विजयराघवगढ़ बीएमओ डाक्टर विनोद कैमोर नगर परिषद अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे