कटनी। मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भक्तों की भीड़ देखी गई। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर सजी झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन मनाया। मंदिरों में घंटों की गूंज और हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की ,जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा। कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के प्रमुख मंदिर जिनमें मस्तराम अखाड़ा स्थित सत्यनारायण मंदिर जहां पर विगत 30 वर्षों से अधिक समय से मेले का आयोजन किया जाता है कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व यहां धूमधाम से मनाया गया है इसके साथ ही सिल्वर टॉकीज रोड स्थित गोविंद देव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की 3D पेंटिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रही ,बाहर से आए कलाकारों द्वारा यह चित्रकारी बनाई जाती है इसके साथ ही आकर्षक रंगोलियां भी कलाकारों द्वारा बनाई गई। हर वर्ष जयपुर कोलकाता से यहां कलाकार भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक पेंटिंग बनाने यहां पहुंचते हैं इसके साथ ही स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर शेर चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर रंगनाथ रंगनाथ मंदिर मैं जन्माष्टमी पर्व को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की की भीड़ रही भगवान के दर्शनों को लोग सुबह से पहुंचते रहे जहां रात 12 बजते ही श्रधालुओं के द्वारा पूरे हर्ष के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया ॥
पर्व पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था
जिले भर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले को अभेद किया जा रहा है। जिसको लेकर कटनी पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिन मंदिरों में झाकियां आयोजित होनी हैं, वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.