Morena News: 3 बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए पति को मार डाला

3 बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए पति को मार डालाः सोते समय पानी में सल्फास घोलकर पति को पिला दी, पंचों के सामने गुनाह भी कबूला, घटना के एक महीने बाद भी पुलिस नहीं की कार्रवाई
मुरैना।। प्यार का उम्र नही होता ,प्यार करने वाले किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाते है। यह फ़िल्म में दिखाया जाता है । ऐसा ही एक नजरा मुरैना में देखने मिला। 3 बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए पति को मार डाला। महिला ने  पति को मारने का गुनाह गांव के पंचायत के सामने लिखित में स्वीकार किया और बताया कि पानी मे सल्फस की गोली मिलाकर पति को पिला दिया। वहीं मृतक के भाई और परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत भी की। बावजूद इसके घटना के एक महीने बीतने के बाद भी हत्यारिन पत्नी के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मंगलवार को मृतक के पिता और भाई एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। पूरा मामला मुरैना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के गोटेनगर इलाके की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post