पलामू।। झारखंड के पलामू जिला पुलिस ने पिछले 17 अगस्त की रात एक टेलर के मालिक तौहीद पर हुए जानलेवा हमले का फर्दाफाश कर दिया है। दरअसल अपनी सगी मामी के प्यार में इस कदर अंधा हुआ भांजा इरशाद ने अपने एक दोस्त आरजू के साथ मिलकर मामा तौहिद आलम को रास्ते से हटाने के लिए 3.5 लाख की सुपारी मंजर व जुम्मन को दी थी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेस में दी है।
काफी दिनों से मामी और भांजा में प्रेम प्रसंग
गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम नगर निवासी मामी गौसीया परवीन, मो. इरशाद व आरजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं फरार शूटर मंजर व जुम्मन की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है। एसपी ने बताया कि इरशाद को उसकी सगी मामली से पिछले काफी दिनों से इश्क चल रहा था। इसकी भनक मामा तौहीद आलम का लग गई थी। मामा के दुकान चले जाने के बाद भगना मामी के घर में चला जाता था। इस बात को लेकर टेलर मास्टर ने अपनी पत्नी को टार्चर करने लगा। इस बीच एक दिन उसने भांजे को भी घर नहीं आने की चेतावनी दे थी। इससे आहत इरशाद ने अपनी मामी सहित दोस्त आरजू, मंजर व जुम्मन के साथ मिलकर मामा को रास्ते थे हटाने की योजना बना ली।