जम्मू-कश्मीर से संविधान के
अनुच्छेद- 370 हटने की वर्षगांठ से पहले पुलवामा में आतंकियों ने एक हमला किया
है. आतंकियों ने गैर-कश्मीरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला किया. इस घटना में एक
श्रमिक की मौत हो गई है. जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. सुरक्षा बलों ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी
कर दी है
जानकारी के मुताबिक इस घटना
में जिस मजदूर की मौत हुई है, वो बिहार का रहने वाला मुस्लिम व्यक्ति है. घायलों को स्थानीय सरकारी
अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां
उनका इलाज चल रहा है. कल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने
की चैथी सालगिरह है. केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने साल 2019 में
5 अगस्त के दिन ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले
संविधान के अनुच्छेद-370 को हटा दिया था.
मरने वाले श्रमिक की पहचान
मोहम्मद मुमताज के तौर पर की गई है. वह बिहार के साकवा पारसा का निवासी था. जम्मू-कश्मीर
पुलिस का कहना है कि दोनों घायल भी बिहार के ही रहने वाले हैं. इनके नाम मोहम्मद आरिफ
और मोहम्मद मजबूल हैं और ये दोनों ही बिहार के रामपुर से हैं. पुलिस का कहना है कि
दोनों की हालत बनी हुई है
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com के माध्यम से