रिश्वतखोरी का सिलसिला जारी है, लोकायुक्त के हत्थे चढ़े रहे,लोकायुक्त ने प्राचार्य को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
रीवा ।। रीवा जिले में लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई के बाद भी डर नहीं पूरा मामला शिक्षक से एक एरियर के भुगतान के लिए रिश्वत मांगने वाले प्राचार्य को लोकायुक्त टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। प्राचार्य 10 मई के पहले शिक्षक से पांच हजार रुपये रिश्वत ले चुका था। लोकायुक्त की हो रही लगातार कार्रवाई से शिक्षा विभाग के साथ अन्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। प्राचार्य के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
लोकायुक्त रीवा में अशोक सिंह बघेल शिक्षक ने शिकायत की थी कि कमलेश तिवारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगांव एरियर निकालने के एवज में तीस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। रिश्वत की पहली किस्त पांच हजार रुपये वह पहले ले चुके हैं। बाकी के पैसों की लगातार मांग की जा रही है। पैसा नहीं देने पर एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे परेशान हैं। शिकायत के आधार पर जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई।