दुर्ग।। छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिला में भिलाई की Hotel Landmark में लैंडमार्क में सैक्स रैकेट sex racket का भंडाफोड़ हुआ है। इस रैकेट में दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो काम दिलाने के बहाने युवतियों बुलाता था और इस धंधे में धकेल देता था। पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया है कि, 9 सितंबर की रात्रि थाना प्रभारी वैशाली नगर वीरेंद्र श्रीवास्तव को जरिये मोबाईल पीड़िता से सूचना मिली कि पीड़िता को एक व्यक्ति जिसका नाम अरूण कुमार सिंह उर्फ अमन है। जो उसे रोजगार देने के नाम से लखनऊ से बुलवाया और अनैतिक कार्य व्यापार मे धकेलने के लिए ग्राहकों से संपर्क कर रहा है और उसे बोल रहा है कि लड़को को भेज रहा हूं जिनके साथ संबंध बनाकर उन्हें खुश करना है। ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉ . अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव मौके पर पहुंच गए है।
Bhilai News:Hotel में Sex Racket का भंडाफोड़, रोजगार के बहाने लाकर युवतियों को धंधे में धकेला जाता था
bySandesh Dunia
-
0