श्याम यादव बने आप यूथ विंग के नगर प्रभारी व विक्की ग्रोवर बने नगर सचिव



कटनी(दिनांक 21 सितंबर) आप यूथ विंग के कटनी नगर प्रभारी युवा समाज सेवी श्याम यादव नियुक्त  हुए 
एवं आम आदमी पार्टी के नगर सचिव पद पर समाजसेवी श्री विक्की ग्रोवर को नियुक्त किया गया है
कटनी जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की युवा समाज सेवी श्याम यादव जनता के बीच सदैव सक्रिय रहे है आम जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष किया है युवाओं में उनकी एक अलग पहचान है एवं समाजसेवी विक्की ग्रोवर जी को आम आदमी पार्टी कटनी नगर सचिव की जिम्मेदारी प्रदेश पदाधिकारियों की सहमति व जिला आप टीम की अनुशंसा पर नियुक्त किया गया है सभी दोनो युवा साथी पार्टी की विचारधारा अनुरूप संगठन व आम जन के हितों में सदैव तत्पर रहेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post