पहचान पत्र से आधार को लिंक करवाने वाले कर्मचारी का जारी हो पहचान पत्र-वैश्य महापरिषद

कटनी।। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने व हसन राशिद ने जिला निर्वाचित अधिकारी/ कलेक्टर व सहायक निर्वाचन अधिकारी से तत्काल प्रभाव से मांग की है कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए जो बीएलओ सदस्य निर्वाचन विभाग के द्वारा घर घर भेजे जा रहे है उनके पास न तो कोई शासकीय प्रमाण है और न ही आंगनबाड़ी का परिचय पत्र। महोदय हम सब परिषद के अधिकारी आप से मांग करते है कि घर घर भेजे जा रहे बीएलओ सदस्य  को अधिकृत पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाए ताकि उनको व आम जनता को जो कि वोटर आईडी प्रूफ आधार कार्ड से लिंक कराना चाहते हैं उनको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और सरकार द्वारा चलाया जा रहे इस महाअभियान को सफल बनाया जा सके। साथ ही संस्था द्वारा जिला कलेक्टर  व जिला सहायक अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आज कल साइबर क्राइम द्वारा आम जनता के साथ आधार को बैंक खाता से जोड़कर बहुत ही ज्यादा ठगी हो रही है । सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में जनता या शासकीय कर्मचारी धोखा न खा जाए उसको बचाने के लिए शासन द्वारा भेजे जा रहे अपने कर्मचारियों को उनके पहचान पत्र अवश्य दिए जाएं। मांग करने वालो में     एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद) ,वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,राजकिशोर यादव(पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कटनी),श्याम तिवारी,शुभाष मालाकार,प्रकाश जैन,एडवोकेट राजेश सिंह,एडवोकेट आर के बक्शी,महेंद्र सिंह राजपूत,राजा सूर्यवंशी, शुभाष गर्ग,राकेश श्रीवास्तव, मनोज निगम, राजू रजक, एडवोकेट पी एल त्रिपाठी, अनंत गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव, नितिन रैकवार,अंशुल बहरे, एडवोकेट अजय सांडिल्य,जितेंद खरोटे, मनमोहन शुक्ल आदि

Post a Comment

Previous Post Next Post