पूर्व कांग्रेस
नेता ने गुलाम नबी अजाद रविवार को जम्मू पहुचे, यहां सैनिक कालोनी तक जुलूस
निकाला गया, अजाद ने रोड शो किया जिसमे हजारों लोग शामिल हुए। सभा को संबोधित करते
हुए कहा कि कांग्रेस खून पसीने की मेहनत से बनी हैं सोशल मीडिया से नही। हमने कांग्रेस
को बनाई है मै कभी भी किसी का बुरा नही चाहूंगा।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व
मुख्यमंत्री गुलाम नबी अजाद अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस से अलग होने और पार्टी
बनाने से कांग्रेस बौखला गई है। उन्हाने ने कहा कि मै किसी की बुरा नही चाहूगा। कांग्रेस
कंप्यूटर और ट्विटर से नही बनी हैं बल्कि खून पसीने से बनी हैं हमने बनाया हैं।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि घर में कम्प्यूटर चलाने वालो की तरह नही जमीन से जुड़ा हू। उन्होने ने कहा कांग्रेस कम्प्यूटर और ट्विटर से नही बनी है। कांग्रेस जमीन से गायब हो रही हैं इसका कारण अब कम्प्यूटर और ट्विटर पर निर्भरता हैं। अजाद ने कहा उन्हे कम्प्यूटर नसीब हो और हमें जमीन । वह ट्विटर पर खुश रहें और हम जमीन पर।
कांग्रेस से दिया इस्तीफा-
गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को
कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। आजाद इस्तीफा देने के बाद से ही गांधी परिवार पर जमकर
हमला बोला था। आजाद के इस्तीफे के बाद से कई पूर्व मंत्री, संसद और कई
जमीनी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया था।
कई राजनीतिक दल के लोग संपर्क में-
पूर्व मंत्री जीएम सरूरी ने
कहा कि गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सभी लोग जनसभा
में मौजूद रहेंगेण् उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले
आजाद के समर्थकों ने जनसभा में उनका दामन थामने की इच्छा जाहिर की है. सरूरी ने बताया
कि विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी उनके संपर्क में हैं ।