अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद व कायस्थ परिवार के द्वारा आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिले के सम्मानित प्रतिनिधि एवम जनता शामिल हुए, और भविष्य में ऐसे ही प्राकृतिक के प्रति प्रेम में सहयोग करने का वचन दिया।
कटनी। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद व कायस्थ परिवार के द्वारा एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम कुठला मुक्ति धाम में किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों पत्रकारों व युवाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर वृक्ष की महत्वता लोगों को बताई गई। वहीं इस विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम में 151 नीम, औषधि, फल व फूल के पौधे रोपित किये गए। इस कार्यक्रम में संयोजक सुकीर्ति जैन मुख्य अतिथि प्रियदर्शन गौर नगर निगम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष पाठक, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरि, बारडोली उत्सव समिति के संयोजक प्रेम प्रकाश दीक्षित,नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजकिशोर यादव व जिला शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज । कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरुद्ध बजाज व संचालन संजीव श्रीवास्तव ने किया।
वृक्षारोपण को लेकर वैश्य महापरिषद द्वारा यह अभियान लगातार कई वर्षों से चलाया जा रहा है मुक्ति धाम में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सामान्य गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पूर्व विधायक, पत्रकार जानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व सहयोग किया। कार्यक्रम में अनिरुद्ध बजाज व संजीव श्रीवास्तव के आग्रह पर विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित तीनो क्षेत्रीय पार्षदों ने भी अपना सहयोग प्रदान कर वृक्षारोपण किया। वहीं यह भी बताया गया कि आम लोगों द्वारा अगर वृक्ष लगाने एवं उसे सहजने वालों को समिति द्वारा निःशुल्क पौधों का भी वितरण किया जाएगा।
*जनता की सेवा व विकास कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा - मनीष पाठक*
निगमाध्यक्ष ने मुक्तिधाम पर पौधे लगाकर कहा कि जनता की सेवा व विकास कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा, नगर की जनता ने जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान कर मुझे यहां तक पहुंचाया हैं उसको कभी नहीं भूलूंगा इसके साथ ही श्री पाठक ने मुक्तिधाम में बाउंड्री वॉल बनवाने, पानी की व्यवस्था करवाने एवं बिजली आदि की व्यवस्था हेतु अपनी निधि से करवाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
*वृक्ष लगाने से वातावरण होता है साफ - प्रियदर्शन गौर*
पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने कहा कि वृक्ष लगाने से वातावरण में प्राण वायु ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है, तो वहीं उनके द्वारा फल भी प्राप्त होता है, मिट्टी का कटाव भी रुकता है, जिससे कि मिट्टी का दोहन रुकता है।
*एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है - पूर्व विधायक सुकुर्ति जैन*
मुक्ति धाम में वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। आगे सुकुर्ति जैन ने बताया कि एक वृक्ष दस पुत्रो के समान है, आज के समय मे पर्यवरण के प्रति सभी लोगों को जागरूक होना होगा, जिससे कि पर्यावरण संकट से समय रहते निपटा जा सके।
*इनकी रही उपस्थित*
इस दौरान कार्यक्रम में पार्षद सरला संतोष मिश्र, पार्षद बल्ली सोनी, व पार्षद उमेन्द्र अहिरवार ओमी, वैश्य महापरिषद के प्रदेश महामंत्री वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अनंत गुप्ता, राजकुमार शर्मा ,सुभाष मालाकार, नितिन रैकवार (श्रमजीवी पत्रकार परिषद संभागीय प्रवक्ता), अक्षय बजाज, रामबाबू विश्वकर्मा, मनोज बाझल,राजू रजक,मनोज निगम, महेंद्र सिंह राजपूत, एडवोकेट राजेश सिंह, सोहन लाल श्रीवास्तव, एम एल खरे,रवि मोहन श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम चक्रवर्ती, रवि खरे, जय पटेल, संजय खरे, सुमित श्रीवास्तव, एडवोकेट आर के बक्शी,मनमोहन शुक्ल,अजय खरे, नन्ने राम विश्वकर्मा, शंभू बर्मन राम दयाल सेन, राजकुमार खरे, समीप श्रीवास्तव, फग्गू प्रजापति, मुन्नू बर्मन लल्लू आदिवासी, छोटू बर्मन आदि समाजसेवियों ने विशाल वृक्षारोपण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करते हुए आगे निरंतर भविष्य में होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग देने का वादा किया।