Katni News:कोरोना मे हुई कर्मचारी की मृत्यु ,अनुकम्पा नियुक्ति

शासन की नितियो को सार्थक कर रही कैमोर नगर परिषद
 कटनी(कैमोर)  नगर परिषद अपने कार्यो और कर्तव्यों के प्रति सजग नजर आ रही है कोरोना काल मे कैमोर नगर परिषद के एक सफाई कर्मचारी मोहन की मृत्यु दिनांक 09.09. 2021को हुई थी परिवार के मुखिया की मृत्यु के पश्चात परिवार का भरण पोषण मे काफी दिक्कतें आती रही दुखी परिवार ने क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक से मांग की जिसके उपरांत विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर नगर परिषद अध्यक्षा मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी विभागों की अनुमति लेते हुए पूरे नियम कानूनो का पालन कर मृतक के पुत्र राहुल ताम्बे को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गयी। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक व नगर अध्यक्षा एवं उपाध्यक्ष की मेहनत रंग लाई और एक गरीब परिवार ने राहत की सांस ली। संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन एवं विकास जबलपुर संभाग के आदेश के परिपालन मे राहुल ताम्बे पिता स्व मोहन को नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर परिषद अध्यक्षा मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट की उपस्थिति मे। राहुल ताम्बे को सभी नियम कानून व प्रशासनिक मापदंडों की जानकारी देते हुए अनुकम्पा नियुक्ति पत्र के साथ कैमोर नगर परिषद मे सफाई कर्मचारी के रुप मे नियुक्ति दी। नगर परिषद अध्यक्षा ने राहुल ताम्बे को बधाई देते हुए कहा की छेत्रिय विधायक की अनुशंसा से कोरोना महामारी मे जो मृतक हुए सफाई कर्मचारी मोहन की जगह उनके पुत्र राहुल ताम्बे को अनुकम्पा नियुक्ति पर नगर परिषद कैमोर मे सफाई कर्मचारी पद पर रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post