आज मनाया जायेगा बहोरीबंद मैं शंकर शाह रघुनाथ शाह बलिदान दिवस,
कटनी।।बहोरीबंद स्थित जुगिया मैदान मैं एस सी एस टी ओबीसी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान मैं अमर शहीद शंकर शाह ,कुँवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया जायेगा ओबीसी महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश लोधी ने बताया की अमरपाल सिंह आई आर एस मुख्य अतिथि एवं सीमा सम्रद्धि अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट विशिष्ट अतिथि के रूप मैं उनके साथ स्थानीय एवं जिला के अतिथि मौजूद रहेंगे l