Katni News:पानी से पेड़ नहीं बल्कि पेड़ से पानी है - मनीष पाठक

vedio
 कटनी।। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज व जनसेवा विकास समिति के संयोजक राजकिशोर यादव ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि समित के संयोजन में एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम वार्ड नं 1 मुक्ति धाम में 251 वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम किया गया
हरित क्षेत्र के विस्तार हेतु सरकार को बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करना चाहिए - प्रियदर्शन गौर
पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष  प्रियदर्शन गौर ने कहा कि हरित क्षेत्र का विस्तार करने और वर्षा बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाना चाहिए इसके साथ ही वर्ष में एक दिवस ऐसा हो जिसमें पूरा प्रदेश न सिर्फ वृक्षारोपण करे बल्कि उन्हें सहज कर भी रखे। 

पानी से पेड़ नहीं बल्कि पेड़ से पानी है - मनीष पाठक
नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक  ने कहा कि पर्याप्त वर्षा और नीचे जाते भूजल स्तर के लिए पेड़ों की जरूरत है और पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संरक्षण बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि पानी से पेड़ नहीं बल्कि पेड़ से पानी होता है और अगर पेड़ नहीं होंगे तो पानी भी नहीं होगा उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन को प्रतिबंधित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज व उनके सहियोगियो द्वारा कटनी जिले को निस्वार्थ हरा भरा बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आप इस नेक कार्य को निरंतर जारी रखे हम और हमारा परिवार आपको सहयोग प्रदान करता रहेगा।


शुद्ध जल और शुद्ध पर्यावरण की आवश्यकता - सुकृति जैन

पूर्व विधायक कृति जैन ने कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए शुद्ध जल और शुद्ध पर्यावरण की आवश्यकता होती है उन्होंने कहा कि आज यहां पीपल बट और नीम आदि वृक्षों का रोपण करके शुद्ध पर्यावरण की दिशा में हमने एक कदम और बढ़ाया है।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती वंदना यादव, अतिथि परिषद संरक्षक सुनील रांधेलिया जी, कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियदर्शन गौर,जिला  शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज,ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष राजू शर्मा,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राज किशोर यादव,पूर्व पार्षद प्रशांत जायसवाल,   पूर्व पार्षद संतोष मिश्रा,पूर्व पार्षद अरुण कनोजिया,साथ ही अनिरुद्ध बजाज, संजीव श्रीवास्तव,सी.टी.एन संचालक संभव रांधेलिया, अंशुल बहरे, नितिन रैकवार, अनंत गुप्ता,प्रमोद खम्परिया,वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा, अक्षय बजाज, श्याम तिवारी, अंकुश रजक,छेदी लाल कोष्टा, प्रमुख व्यवसायी राजेश खंडेलवाल, प्रेम प्रकाश दीक्षित, हसन रसीद,धर्मेंद्र केशरवानी, आकाश गुप्ता,राम पांडेय,पंकज श्रीवास्तव, हिन्दू जागरण मंच जिला महामंत्री प्रहलाद सरावगी,एडवोकेट आर के बक्शी, मनोज अग्रवाल,गिररीराज पाठक,आनंद पाठक,जितेंद्र लोहार,राजकुमार प्यासी,राम विश्वकर्मा,रघुराई निषाद,फग्गू प्रजापति,जय कुमार पटेल,रमेश आदिवासी व अन्य सामाजिक लोगो ने 251  वृक्ष फल,फूल व नीम व औषधि के रोपित किये। इसके उपरांत अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के पदाधिकारियों अनिरुद्ध बजाज, वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा व अन्य सहियोगियो द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर को  दुनिया का सबसे पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर उनसे आग्रह किया गया है कि आप सम्पूर्ण भारत वर्ष में अपने साथी सदस्यों के द्वारा प्रत्येक जिला व शहर में मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री द्वारा ज्ञापन प्रेषित कर विद्यालय  में हिन्दू संस्कृति को बचाने के लिए रामायण व महाभारत पढ़ाना अनिवार्य कराया जाए। कार्यक्रम का आभार पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव व पत्रकार अनंत गुप्ता ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post