Katni News:जिला पंचायत सीईओ ने श्रमदान कर ग्रामीणों को किया प्रेरित

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों और विकास कार्यों का लिया जायजा

कटनी  (21 सितंबर 2022)-  मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत बुधवार को जनपद क्षेत्र रीठी के ग्राम करैहया कला पहुंच कर जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने शिविर की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने में असुविधा ना हो इसके लिए व्यवस्था सुधार हेतु आवश्यक निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए। जिला पंचायत सीईओ ने इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता गतिविधियों की जानकारी ली एवं ग्रामीण जनों से जन सहयोग के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा दिए जाने वाली गतिविधियों का आयोजन किए जाने हेतु संवाद किया। सीईओ श्री गोमे ने ओडीएफ निरंतरता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, दृश्य स्वच्छता एवं स्वच्छता व्यवहार आदि विषयों पर ग्रामीण जनों को जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम घुघरा के निर्माण और विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश प्रदान। किए। निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री गोमे ने  मनरेगा योजना के तहत प्रगतिरत कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य में श्रमदान कर ग्रामीणों को प्रेरित किया। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने बिलहरी पहुंचकर ग्रामीणों से स्वच्छता संवाद किया। इस दौरान जनपद सीईओ ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक कमलेश सैनी एपीओ मनरेगा अजीत सिंह एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post