Katni News:बस मालिकों की दबंगई के चलते गली गली जाम की स्तिथि

कटनी(विजयराघवगढ़ )नगर में गलियों से लेकर मुख्य मार्ग तक अतिक्रमण फैला हुआ है, लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, इस कारण यंहा पर लोंगों के निकलने यातायात में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। व्यपारियों ने अपनी दुकानों को तय जगह से भी रोड और नालियों तक बढ़ा रखा है जिस कारण मार्ग संकरे हो रहे हैं। इससे नगर की यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। प्रशासन व पंचायत द्वारा मुहिम शुरू भी की जाती है तो रसूखदारों के आगे ठप हो जाती है और स्थिति जस की तस रहती है। यही हाल नगर स्थित अघोषित बस स्टैंड का है। नगर में बस खड़ी करने के लिये निश्चित स्थान तो है लेकिन बस मालिकों की दबंगई के चलते गली गली में मन चाहा बस को खड़ी करके सवारियों को ढोने का कार्य रहता है जिस कारण कभी भी नगर में जाम की स्तिथि उत्पन्न हो जाती हैं संबंधित प्रशासन भी मौन धारण कर चुपचाप सामने दृश्य को देखकर चलते बनते है  जिससे यातायात काफी प्रभावित होता है। ऐसे में  आने जाने वाले नगरवासियों को रोज ही उस जाम में फंसकर वाहनों की कतारों में खड़े रहना पड़ता है ऐसे में कई बार वाहन मालिकों व नगरवासियों में बहस हो जाती है। इस कारण वाहन मालिकों व बस चालकों में कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है। ऐसी स्थितियों को देखते हुये नगरवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि अतिक्रमण और अघोषित बस स्टैंड पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post