Katni News:शासकीय विद्यायल में छात्राओं के लिए महारानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना प्रारंभ

शिक्षा विभाग की ओर से कैमोर शासकीय विद्यायल की छात्राओं के लिए महारानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना प्रारंभ
 कटनी(कैमोर)।।शासकीय हाई स्कूल कैमोर की प्रभारी श्रीमती अलका  श्रीवास्तव ने बताया कि कटनी जिले के 176 शासकीय विद्यालयों में से मात्र 46 विद्यालयों एवं 6 बालिका छात्रावासों में इस योजना को प्रारंभ किया जाना है।
 इसी क्रम में शासकीय हाई स्कूल विद्यालय खलवारा बाजार कैमोर में भी जिला शिक्षा अधिकारी  पी. पी. सिंह, ए. डी. पी. सी.  श्री अभय जैन एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री मुकेश द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में 16 सितंबर 2022 से इन कक्षाओं को प्रारंभ किया गया है।
इस प्रशिक्षण के  इंस्ट्रेक्टर अनूप श्रीवास्तव है।विदित हो कि शासकीय हाई स्कूल कैमोर में 7 शिक्षक एवं 4 अतिथि शिक्षक भी पदस्थ हैं।
 जिसमें योगेंद्र नाथ चतुर्वेदी, नीता बहेलिया, शबीना खान, रामवती कोरी, ममता गुप्ता, अनंत श्री त्रिवेदी, श्वेता शर्मा, रामप्रकाश उरलिया, जय श्री गुप्ता, सहित गीता बर्मन जी कार्यरत हैं।

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहते हुए शिक्षक एवं शासकीय हाई स्कूल प्रभारी श्रीमती अलका श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को इस प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
 श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि यह प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 9:00 से 10:00 तक रखा जाता है एवं आगामी 3 माह तक निरंतर यह प्रशिक्षण कराया जाएगा ताकि प्रत्येक बालिका आत्मनिर्भर बन सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post