Katni News:श्रद्धालुगण प्रातः से घाटों में पहुंचकर विसर्जन कुंडों में कर रहे बप्पा की विदाई

कटनी।। आज.श्री गणेश विसर्जन पर्व पर नगर में स्थापित प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु शासन निर्देशानुसार नगर के विभिन्न घाटों गाटर घाट, मोहन घाट, माई नदी घाट, बाबा घाट, छपरवाह- बिलगवां घाट, सिमरार नदी रपटा जुहला, पीर बाबा निवार नदी, हनुमान घाट, बजरंग घाट में विसर्जन कुंडों का निर्माण कराया गया है। जबकि मसुरहा घाट एवं कटाये घाट को मूर्ति विसर्जन हेतु प्रतिबंधित किया गया है।

निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि सभी विसर्जन घाटों में निगम के अधिकारी कर्मचारियों के दल का गठन किया गया है। गठित दल के निर्देशन में निगम की संबंधित शाखाओं द्वारा विसर्जन कुंडों में शु़द्ध जलभराव, कुंडों के आसपास पर्याप्त सुरक्षा, साफ-सफाई, कीटनाशक दवा का छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था सहित निगम की अन्य आवश्यक व्यवस्थांए पूर्ण करा ली गई है। नगर के श्रद्धालुगण आज प्रातः से ही नगर के विभिन्न विसर्जन घाटों में पहुंचकर निर्मित कराए गए विसर्जन

Post a Comment

Previous Post Next Post