Katni News:प्राइमरी के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

कटनी।।आईपीएस बरही में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न बरही कन्नौर रोड में संचालित इंडियन पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन देश के वीर सपूतों  फ्रीडम फाइटर एवं एनिमल्स हमारे साथी थीम पर आयोजित की गई जहां नर्सरी एलकेजी यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाओं की वेशभूषा बहुत ही काबिले तारीफ थी  कोई सुभाष चंद्र बोस ,तो कोई शहीदे आजम भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई एवं महात्मा गांधी बनकर  आए थे, छोटे बच्चों के इस अभिनय को  देखकर उपस्थित अभिभावक जनों के चेहरे में अत्यंत खुशी की लहर दौड़ रही थी वहीं विद्यालय परिवार की ओर से जजमेंट की भूमिका निभा रही श्रीमती सुलक्षणा जायसवाल, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती कनक केवट , श्रीमती वर्षा रजक कल्चरल प्रोग्राम प्रभारी एवं सुकीर्ति तिवारी  प्राइमरी क्लास प्रभारी, प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान की घोषणा की जिसमें क्लास नर्सरी में अमरा फातिमा प्रथम, दिव्यांश गुप्ता द्वितीय, पार्थ बर्मन ने तृतीय, स्थान प्राप्त किए, इसी तरह क्लास एलकेजी में देवांशी जायसवाल प्रथम ,आलोक पटेल द्वितीय, सिद्धार्थ सेन  ने तृतीय स्थान प्राप्त किए, यूकेजी क्लास में अंशिका गौतम प्रथम, जागेंद्र प्रजापति दुतीय, करण बर्मन तृतीय स्थान प्राप्त करने मैं सफल रहे, सभी विनर्स को विद्यालय परिवार द्वारा पारितोषिक के रूप में विभिन्न प्रकार के  खिलौने टिफिन बॉक्स  प्रदान किए गए वही कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के चेयर पर्सन आर. यस. जायसवाल ने अभिभावकों के बीच अपनी बात रखते हुए सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा जो प्रतियोगिता में शामिल हुई है लेकिन किसी कारण बस उनका नंबर प्रथम द्वितीय तृतीय में नहीं लग पाया उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है अगली बार जब प्रतियोगिता होगी तो निश्चित रूप से आप और अच्छा अभिनय करके सफलता प्राप्त करेंगे साथ ही आगे उन्होंने कहा कि बच्चों के प्री प्राइमरी का यह समय जीवन का महत्वपूर्ण समय होता है और इस समय में बच्चे पढ़ाई के अलावा जीवन के अन्य क्रियाकलापों के बारे में ज्यादा से ज्यादा सीखते हैं और अगर आप लोगों के बच्चे स्कूल आ आ रहे हैं स्कूल में बैठ रहे हैं स्कूल  खेल रहे हैं अन्य आवश्यक एक्टिविटीज कर रहा है तो इतना ही पर्याप्त है वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बच्चों के ऊपर ज्यादा होमवर्क और पढ़ाई का दबाव ना बनाया जाए पढ़ाई का बहुत ज्यादा भोज देकर उनसे उनका बचपन ना छीना जाए यही मेरा आप सब से इस अवसर पर आग्रह है मैं मानता हूं कि जीवन में पढ़ाई भी अत्यंत महत्वपूर्ण  है और हम आप सब के सहयोग से उस पर भी फोकस करेंगे लेकिन आवश्यकता अनुसार समय अनुसार साथ ही अभिभावकों से भी आग्रह है कि नशा व्यसन से दूर रहें और बच्चों को अच्छी शिक्षा संस्कार देकर अपने परिवार के साथ-साथ भारत नव निर्माण में सहयोगी बने , कार्यक्रम में अभिभावक रामनरेश कुशवाहा , विनीत जायसवाल उदय भान  गणपत प्रजापति जितेंद्र तिवारी, पंकज पटेल, दुर्गा चौधरी सुमन जायसवाल, शकुंतला चौधरी शिवकली जयसवाल सीमा बर्मन अंजनी जायसवाल धनीराम प्रजापति लाल जी कुशवाहा संतोष बर्मन नूर उदासीन लक्ष्मण प्रसाद राय सतीश बर्मन  वही प्री प्राइमरी की शिक्षिका श्रीमती सविता मैम श्रीमती नीता मैम एवं श्रीमती संध्या मैम की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 की छात्रा साक्षी जायसवाल वाइस कैप्टन, शिवानी पटेल एवं सुभाष पटेल ने किया वही आभार प्रदर्शन एस.एल साहू प्राचार्य आईपीएस बरही ने किया ने किया

Post a Comment

Previous Post Next Post