विधायक संजय पाठक ने मुलाकात के पश्चात सहयता राशि पहुचायी
विजयराघवगढ़। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक गरीबों के मसीहा यू ही नही बने उन्होंने जमीनी स्तर पर लोगों का दुख दर्द समझा और तुरंत निराकरण किया। अमेहटा नाबालिक बच्ची के परिवार जनो तक तुरंत सहायता राशि पहुचाई। सलैया पडखुरी सरपंच बाबू ग्रोवर द्वारा सहायता राशि के साथ साथ यह भी संदेह पहुचाया संजय सत्येंद्र पाठक ने की दुखी परिवार जब तक तकलीफ मे है वह किसी भी तरह काम काज करने न जाए। इस बात की जिम्मेदारी संजय सत्येंद्र पाठक ने बाबू ग्रोवर को सौपी। पाठक के आदेश के परिपालन मे बाबू ग्रोवर ने दुखी परिवार को अस्वस्थ कराया की विधायक जी के आदेश का पूरा घ्यान रखूगा किसी भी तरह की परेशानी नही आने दूगा इस पर परिवार जनो ने संजय सत्येंद्र पाठक का आभार प्रकट कर ढेरो आशिर्वाद दिया।