विजयराघवगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा में मवेशियों की वजह से आए दिन हो रही परेशानी
विजयराघवगढ़। ग्राम पंचायत पिपरा में लोग अपने अपने मवेशियों को रास्ते में बांधकार रास्ते को जाम कर दिया जाता है आय दिन लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार पिपरा पंचायत द्वारा लोगो को घर घर जाकर समझाया भी गया और ग्राम पंचायत पिपरा में प्रस्ताव भी पारित किया गया है लेकिन फिर भी ग्राम पंचायत पिपरा के लोग अपनी हरकतों से बांच नही आ रहे है एसा लग रहा है की लोगो की निजी संपंंति है जबकि रास्ता आने जाने वालो को बाधित का सामना करना पड़ रहा है अगर अब ऐसा हुआ तो ग्राम पंचायत पिपरा द्वारा लोगो के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी
सरपंच रजनी पति केशव केवट ग्राम पंचायत पिपरा
ग्राम पंचायत पिपरा में प्रस्ताव पारित किया गया है और जिन लोगो के घर के सामने मवेशी बांध रहे है उनको नोटिस जारी कर उन्हें बताया गया है की अपने अपने मवेशी रास्ते के किनारे स्थिर रखे अगर अब एसा हुआ तो मवेशी के मालकोँ के ऊपर ग्राम पंचायत पिपरा द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी