Katni News:विद्युत विभाग की तानाशाही से आम जनता त्रस्त और विभाग के अधिकारी मस्त

कटनी। विद्युत वितरण मंडल कटनी के द्वारा आम व गरीब जनता के ऊपर लगातार अपना तानाशाही हंटर चलाया जा रहा है आम जनता उनके इस नाजायज बिजली के बिल को भरने के लिए मजबूर हो रही है कुछ घरो में तो चूल्हा भी नही जल पा रहा। बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घरो की कोई मीटर रीडिंग नही ली जा रही है। 3-4 महने के बिल एक साथ जोड़कर एवरेज बिल के नाम पर करोड़ो का गमन किया जा रहा है। बिजली चलाने वाला आम उपभोक्ता इस भाजपा साशन में अपने को बहुत ही ठगा महसूस कर रहा है, जैसे कि उसने विद्युत विभाग से कनेक्शन लेके बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो। इस भाजपा शाशन में विद्युत मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्य शैली अंग्रेज़ शाशन के दमन नीति की याद दिलाती है। कटनी विद्युत मंडल के तानाशाही का रवैया ये है कि आम उपभोक्ता अगर उनसे मिलने जाता है अपने समस्या के समाधान के लिए तो वह उपभोक्ताओं से मिलते तक नहीं है और अधने से कर्मचारी आम उपभोक्ताओं को चोर समझ कर बात करते है कि आप पहले अपना बिल जमा कर दे फिर अधिकारी आपसे मिलेंगे। पूर्व में ज्ञात हो कि विद्युत मंडल के द्वारा उपभोक्ताओं को 6 माह से बिल नही भेजे जा रहे हैं और न ही उनके मीटर वाचक दिखाई देते हैं जब कोई उपभोक्ता विभाग में बिल की बात करता है तो उनसे कह दिया जाता है कि आपके मोबाइल में भेज दिया गया है जबकि 40% जनता के पास एंड्रॉइड फ़ोन नही होता है। जबकि प्रदेश में रहने वाली 80% ग्रामीण जनता होती है जिसमे से लगभग 55 से 60 प्रतिशत जनता का पढ़ाई का कोई वास्ता नही है। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने बताया कि उनके पास शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ो व्यक्ति अपनी आम शिकायत को लेके पहुँचे और कहा कि परिषद के ताले उन्हें इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए। परिषद के पाधिकारी जब विद्युत मंडल के अधिकारियों से मिलने गए तो अधिकारी गायब बताये गए। तब परिषद के पाधिकारियो ने वहा बैठे क्लेर्को से बात की तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की साथ ही दबे स्वर में स्वीकार कर की ऊपर के आदेश है आम जनता को बिल भरना ही पड़ेगा और हम आपके हा बिल नही भेज सकते। विद्युत विभाग के अधिकारियों की इतनी बड़ी तानाशाही चल रही है कि कुछ उपभोक्ताओं के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हो रहे है कि आप इतना बिल तुरंत जमा कराए अन्यथा आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। टेक्स्ट मैसेज में सीधा लिख कर आता है कि आपका अधिभार ज्यादा है । साथ ही विधुत विभाग के कर्मचारियों का यह भी कहना है कि हमारे मीटर वाचक हर माह बिल नही प्राप्त होता जिससे वह बिल भुगतान कर सके। और वह 3 से 4 माह के एवरेज बिल की अवैध वसूली से अपने आप को बचा सके। इससे पूर्व विद्युत विभाग की तानाशाही से त्रस्त होकर मुड़वारा विधायक माननीय संदीप जायसवाल जी अपने साथियों के साथ विद्युत मंडल कार्यालय में पहुँच कर अधिकारियों से बात भी की थी जिसका कोई परिणाम जनता को नही प्राप्त हो सका। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने कहा कि वो आम उपभोक्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बिलो के समाधान के लिए 12 सिंतबर दिन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल से मिलकर अपनी समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन भी सौपेंगे। सौपने वालो में प्रमुख रूप से वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,  श्याम तिवारी,शुभाष मालाकार,प्रकाश जैन,एडवोकेट राजेश सिंह,अन्त गुप्ता,एडवोकेट आर के बक्शी,महेंद्र सिंह राजपूत,केवल कुशवाहा, संजीव श्रीवास्तव,साधना विश्वकर्मा, मनोज निगम,राजू रजक,हसन राशिद, व अन्य ग्रामीण जन

Post a Comment

Previous Post Next Post