Katni News: तृतीय विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम मुक्तिधाम कुठला में

कटनी। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 11 सितंबर दिन रविवार सुबह 11 बजे एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम कुठला हनुमान मंदिर के पास शमसान घाट पर परिषद संरक्षक सुनील रांधेलिया जी, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन,कटनी पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर जिला  शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज के मुख्य अतिथि में सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा व संचालन पत्रकार संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का आभार जनलोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभाष मालाकार द्वारा किया जाएगा।परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने आम जानो व शहर के विभीन्न सामाजिक संगठन के सदस्य, अधिवक्ता, चिकित्सक, व स्कूलों के संचालक से वृक्षारोपण में पहुचने की अपील की है। अपील करने वालों में मुख्य रूप से   श्याम तिवारी,अनंत गुप्ता, अंशुल बहरे, मनोज निगम,प्रहलाद सरावगी,राजू रजक, हसन राशिद, प्रकाश जैन,संजय गुप्ता पत्रकार, राम बाबू विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह राजपूत, एडवोकेट आर के बक्शी, एडवोकेट राजेश सिंह , मनोज निगम,नितिन रैकवार,अक्षय बजाज , राकेश श्रीवास्तव ,प्रमोद खाम्परिया आदि.

Post a Comment

Previous Post Next Post