कटनी (संवाद)। जिले के स्वास्थ्य विभाग में लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। जिसमे एक लिपिक के द्वारा एक स्वास्थ विभाग के कर्मचारी से समयमान वेतनमान बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी।जिसे आज लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।जिसके बाद टीम के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल जिला स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ कार्यालय की पेंशन शाखा में पदस्थ्य लिपिक राहुल मिश्रा के द्वारा बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पदस्थ संदीप यादव से समयमान वेतनमान बढ़ाने के नाम से 8 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। कई बार आरोपी लिपिक से संदीप यादव ने अपना समयमान वेतनमान बढ़ाने की बात कह रहा था लेकिन लिपिक राहुल मिश्रा हर बार उसका वेतनमान बढ़ाने के लिए रुपयो की मांग कर रहा था।जिससे तंग होकर लैब टेक्नीशियन ने लोकायुक्त एसपी जबलपुर से इसकी शिकायत कर दी। शिकायत की जांच उपरांत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया।
लोकायुक्त टीम के प्लान के अनुसार लैब टेक्निशियन संदीप यादव ने रिश्वत के रुपये देने सीएमएचओ कार्यालय पहुंचा और वहां पर पदस्थ पेंशन लिपिक राहुल मिश्रा को रिश्वत के 8 हजार रुपये दे दिये। जिसके बाद लोकायुक्त टीम जबलपुर ने छापामार कार्यवाही की और लिपिक राहुल मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर किया है। इसके बाद टीम के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।