Katni News:पार्षद ,अधिकारियों ने पेश की मानवता की मिसाल

कटनी।।वार्ड नंबर 05 के पार्षद उमेंद्र अहिरवार एवं जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस सौरभ नामदेव एव अधीनस्थ कर्मचारियों ने मिलकर राम मनोहर लोहिया वार्ड निवासी शुभ चौधरी की जान बचाने का सराहनीय कार्य करते हुये मानवता की मिसाल पेश की हैं। सौरभ नामदेव ज़िला प्रबंधक, ई-गवर्नेंस, रोशनी बर्मन आधार सुपरवाईजर राहुल दुबे केंद्र सहायक,उमंग खरे केंद्र सहायक,के सहयोग से राम मनोहर लोहिया वार्ड क्र 05 के निवासी मरीज शुभ चौधरी पिता छोटू चौधरी गंभीर रूप से बीमार था जिसे सिर में काफी तकलीफ थी जिसे परिवार द्वारा जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जबलपुर मेडिकल में डॉ ने ऑपरेशन के लिए बोला था पर आधार कार्ड में फिंगर अपडेट न होने से इलाज में रुकावट हो रही थी परिवार ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद उमेन्द्र अहिरवार (ओमी) को दी  पार्षद ने सक्रियता दिखाते हुए  सौरभ नामदेव  से संपर्क कर  आधार बनाने वाली पूरी टीम के सहयोग से हॉस्पिटल में आकर आधार अपडेट किया कराया । इससे शुभ चौधरी के इलाज की प्रक्रिया शुरू हुई बेहतर समाज सेवा का यही तरीका है।
पार्षद एव अधिकारियों की इस सक्रियता पर परिवार एवं मोहल्ले के लोगों ने उनके कार्य की सराहना की

Post a Comment

Previous Post Next Post