कटनी(उमरियापान)- देवी शक्ति उपासना के नौ दिवसीय नवरात्र पर्व पर आज से उमरियापान के प्राचीन बडीमाई मंदिर में सुबह चार बजे से ही श्रृद्धालुओं का तांता लगेगा। जिसको लेकर मंदिर द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। पर्व पर उमरियापान स्थित खेरमाई मंदिर, सिलौडी क्षेत्र में पाली स्थित विरासन देवी मंदिर, घुघरा स्थित चित्तावर माता मंदिर में भी पूरे नौ दिनों तक श्रृद्धालुओं का तांता लगेगा। इस अवसर पर उमरियापान में बडीमाई दुर्गोत्सव समिति, झंडा चौक, न्यू बस स्टैंड, कटरा बाजार, नई बस्ती, आजाद चौक सहित पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजमान की जायेगी। जिसकी आयोजन समिति द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं।