मनोज बाझल के मार्गदर्शन में छात्रा के अभिलेखों
में त्रुटी सुधार से जारी जाति प्रमाण पत्र से भविष्य सुरक्षित हुआ
कटनी।रघुनाथगंज स्थित वर्मा गली निवासी पांचवी कक्षा की छात्रा चांदनी निषाद का अन्य पिछड़ा वर्ग जाति का प्रमाण पत्र विषम परिस्थितियों में सक्रिय कार्यकर्ता श्री मनोज बाझल के मार्गदर्शन में बन सका ऐसा छात्रा की मां श्रीमती सोमवती निषाद ने बताया तथा पिता राम कुमार निषाद ने बताया की भूलवश पुत्री के जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शालेय अभिलेख ,बैंक खाता, लाड़ली लक्ष्मी योजना, सुकन्या योजना, समग्र आईडी आदि में चांदनी मांझी लिखा गया था जबकि छात्रा के माता-पिता के जाति प्रमाण पत्र में जाति निषाद दर्ज थी जिस वजह से पिता की निषाद जाति प्रमाण पत्र के आधार पर पुत्री का निषाद जाति से अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र जारी कराए जाने में भारी परेशानी विगत कई वर्षों से महसूस हो रही थी ऐसी विषम परिस्थितियों में आग्रह करने पर सक्रिय कार्यकर्ता श्री मनोज बाझल के मार्गदर्शन में पुत्री के उपरोक्त लिखित समस्त अभिलेखों में चांदनी माझी के स्थान पर चांदनी निषाद सुधार किया गया पश्चात प्रक्रिया पूर्ण करने उपरांत चांदनी निषाद नाम से अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र जारी होकर घर पर आकर प्रतिष्ठित नागरिक श्री राकेश चौदहा एवं परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में प्रदान किया जिस हेतू छात्रा का समस्त परिवार, वर्मा गली निवासी, रघुनाथगंज तथा कटनी वासी श्री बाझल के आभारी हैं इस तरह पुत्री को भविष्य में छात्रवृत्ति ,आरक्षण के आधार पर स्कूल कॉलेजों में दाखिला, चुनावी प्रक्रिया , शासकीय सेवाओं में आरक्षण आदि का लाभ प्राप्त होकर पुत्री का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित हो सकेगा