शहर में घूम रहे आवारा पशुओं पर रोक न लगने के कारण वैश्य महापरिषद 15 दिन बाद महापौर और आयुक्त के खिलाफ दायर करेगी याचिका
कटनी।। शहर में दिन प्रतिदिन आवारा पशुओं की हरकतें व जनसंख्या में इजाफा होता जा रहा है और आम जन उनके काटने व टकराने आपस में लड़ने के कारण गाड़ी मोटरसाइकिल स्कूटर आदि के चालक आये दिन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं कटनी में संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है और न ही कोई कार्य हो रहा है जिसके कारण रोज दर्जनों जनता को चोटिल ग्रस्त होना पड़ रहा है। कभी कभी तो शहर में घूम रहे आवारा कुत्ते सुबह सुबह निकलने वाले छोटे छोटे छात्र व छात्राओ को दौड़ा कर काट भी लेते है।अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज, सुभाष मालाकार,अनंत गुप्ता,वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,राकेश श्रीवास्तव,श्याम तिवारी,राजू रजक,मनोज निगम,अनंत गुप्ता,शुभाष मालाकार,प्रकाश जैन,एडवोकेट राजेश सिंह,एडवोकेट आर के बक्शी,एडवोकेट पी एल त्रिपाठी, एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज, एडवोकेट अजय सन्धिल्य, आदि आम नागरिकों ने माननीय आयुक्त नगर निगम व माननीय महापौर नगर निगम से आग्रह किया है कि सड़कों में घूमने वाले पशुओ पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और दुर्घटना होने पर उनके मालिको से जुर्माना भरवाकर तुरंत राहत प्रदान करवाई जाए। अगर 15 दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद द्वारा आवारा पशुओं को लेकर कोर्ट में याचिका लगाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों की होगी।