खाद्यान की मात्रा पर्ची न देने एवं कम तौल के संबंध में क्षेत्रीय विधायक से भी की शिकायत
कटनी।मध्य प्रदेश शासन ने गरीबों के भरण पोषण के लिए एक रुपए किलो गेहूं अथवा चावल प्रति व्यक्ति को 5 किलो ग्राम देने एवं कॉविड19 से लगातार 5 किलो के साथ प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त फ्री दिया जाता है। जो सितंबर 2022 तक लागू था जिसमे राशन दुकान कोटा संचालक मनमाने ढंग से गल्ला वितरण किया जाने लगे जिसको गरीब अनाथ डरे सहमे राशन दुकान कोटा समूह संचालक द्वारा जो दिया जाता लेकर चले जाते हैं शिकायत करने की बात आती है तो क्या करेंगे खाद्यान वितरण केन्द्र कटनी से लेकर सब से सेटिंग बता कर कोटा राशन दुकान संचालक धमकी देते हैं।
पात्रता पर्ची
कोटा राशन दुकान संचालक को खाद्यान्न वितरण केन्द्र में थंब लगाकर हितग्राही को पात्रता पर्ची देने का आदेश है लेकिन विजयराघवगढ़ के सभी कोटा संचालक पात्रता पर्ची नही देते जिससे हितग्राही को पता ही नही के मुझे कितना खाद्यान मिलना था और कितना मिला सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार फ्री वाला खाद्यान देकर अगले महीने का बता देते हैं। जिसपर संज्ञान में लेकर हितग्राहियों का मसीहा बनकर उभरी वार्ड 12 की पार्षद राजेश्वरी हरीश दुबे हैं पार्षद का तायित्व निभाकर गरीबों को उनका हक दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। कोटा संचालकों को पात्रता पर्ची न दिए जाने के संबंध में कलेक्टर कटनी,एसडीएम विजयराघवगढ़ को पत्र के माध्यम से अवगत कराकर हितग्राहियों को पर्ची दिलाने हेतु पत्र लिखकर एवं क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को भी सूचना देकर पूरी जानकारी दी अब देखना यह है के खद्यान्न राशन दुकान संचालक कब तक मनमानी करेंगे।