कटनी।। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कटनी की समस्त आम जनता से अपील की है कि हिंदुओ के आस्था का पर्व देव उठनी एकादशी व देव दीवाली के पॉवन पर्व पर समस्त आम जनता व सामाजिक संगठनों से अपिल की है कि उस दिन घर घर बन रहे पकवानों में निर्बल वर्ग के 2 से 5 जानो को भोजन अवश्य करवाये साथ ही कम से कम मिट्टी के 11 दीप अपने घरों में प्रज्वलित कर दिये बनाने वालों परिवारों को रोजगार देने में अपनी भूमिका अवश्य निभाये जिससे हमारा भारत वर्ष आत्मनिर्भर व सक्षम हो। चीनी झालरों व चीनी समान का भहिस्कार करे ।अपील का समर्थन मनोज निगम, एडवोकेट संजय उपाध्याय,एडवोकेट पी एल त्रिपाठी,संजीव श्रीवास्तव,एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद) , एडवोकेट अंतु पांडेय, एडवोकेट अरविंद पांडेय, अक्षय बजाज,रामबाबू विश्वकर्मा, सुरेन्द्र मौर्य,अनिरुद्ध बजाज,शिरिष अग्रवाल,मनोज साहू,एडवोकेट आर के बक्शी,एडवोकेट राजेश सिंह,एडवोकेट रंजना उपाध्याय,वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,श्याम तिवारी,अंशुल बहरे, महेंद्र सिंह राजपूत, संजय गुप्ता, शुभाष मालाकार, एडवोकेट अजय सांडिल्य, मनमोहन शुक्ल शुभास गर्ग विष्णु बलेचा,प्रहलाद सरावगी,राजू शर्मा , बिल्लू शर्मा,नितिन रैकवार,प्रमोद खम्परियाआदि
Katni New:देव उठनी एकादशी व देव दीवाली के पावन पर्व पर 2-5 निर्बल जनो को करवाये भोजन
bySandesh Dunia
-
0