Katni News: नशे का सेवन कर भगवान की शोभा यात्रा न निकाले-वैश्य परिषद

कटनी।।अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद व जन लोक मोर्चा तथा बारडोली उत्सव समिति कटनी   के सदस्य पुत्तू दीक्षित राजू खंडेलवाल मनोज निगम अनिरुद्ध बजाज वैध सुरेन्द्र विश्वकर्मा श्याम तिवारी संजीव श्रीवास्तव नितिन रैकवार अंशुल बहरे हसन राशिद प्रमोद खाम्परिया राजेश सिंह Iने सभी धर्मावलंबियों से अपील की है कि आप और हम श्रद्धा और विश्वास के साथ अपने पूजनीय देवी देवताओं की स्थापना करते हैं उसी आस्था विश्वास और श्रद्धा भक्ति के साथ हम सभी उनका 3 दिन 9 दिन अथवा पूरे दिन सम्मान के साथ पूजा पाठ करें  के किसी भी प्रकार के अश्लील गाने नृत्य अथवा नशा का सेवन ना करें एवं चिन्ह एवं जुलूस एक ही दिन अधिकतम 2 दिन ही निकाले तथा जुलूस के दौरान भी संयम बरतते हुए भक्ति गीतों को ही बजाया जावे तथा उनकी ध्वनि भी निश्चित रहे ताकि आसपास के वृद्धजनों बीमार जनों को असुविधा का सामना ना करना पड़े जुलूस मार्ग निर्धारित है निर्धारित मार्ग से ही जुलूस की आवाजाही की जावे और प्रशासन से भी अनुरोध है कि जुलूस मार्ग में पूर्व की भांति विद्युत व्यवस्था जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाओं को विद्युत कनेक्शन लेने के लिए बोर्ड पानी साफ-सफाई सुरक्षा की व्यवस्था प्रशासन की जवाबदारी है कटनी के सभी धर्मावलंबी सहयोग कर रहे हैं प्रशासन से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है

Post a Comment

Previous Post Next Post