Katni News:सुरक्षित जीवन के लिए शुद्ध जल और शुद्ध पर्यावरण की आवश्यकता - विजेंद्र मिश्र राजा भैया

कटनी:अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज व दद्दा शिष्य मंडल के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव  ने बताया कि भारत सेवा मंडल अखाड़ा व वैश्य महापरिषद के संयुक्त तत्वावधान  में एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम शासकिय हाई स्कूल कुठला में 51फल,फूल, नीम  वृक्ष के पौधे मुख्य अतिथि कटनी महापौर प्रीति संजीव सूरी, प्रथम महापौर विजेंद्र मिश्र , कांग्रेस पीसीसी के सदस्य प्रियदर्शन गौर,पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव व अरुण कनोजिया, वैश्य महापरिषद के प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा व क्षेत्रीय पार्षद सरला मिश्र, प्रतिष्ठ व्यावसिय राजेश खंडेलवाल, ब्राह्मण समाज के जिला उपाध्यक्ष  प्रेम प्रकाश दीक्षित ,जिला  शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज, सीटीएन के संचालक संभव रांधेलिया, भारत सेवा मंडल के अध्यक्ष फग्गू प्रजापति के द्वारा वृक्ष  रोपित किये गए  । कार्यक्रम को सफल बनाने में वैश्य महापरिषद के प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा , कार्यक्रम संयोजक सुकीर्ति जैन, उपाध्यक्ष अनंत गुप्ता,श्याम तिवारी, राम विश्वकर्मा, एडवोकेट आर के बक्शी, रमेश आदिवासी ओमप्रकाश कुशवाहा अमृतलाल चौधरी अनुज चौधरी रमेश कुमार चौधरी शंभू बर्मन मुकेश बर्मन मुन्नी लाल चौधरी, अंकुश रजक,अंशुल चौधरी, मनोज बाझल,प्रमोद खम्परिया, हसन रशीद, नितिन रैकवार,सत्यम गुप्ता,एडवोकेट राजेश सिंह,सुभाष गर्ग, सुनील यादव, कमलेश बड़ेरिया व अन्य क्षेत्रीय नागरिक इस विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रियदर्शन गौर ने की व संचालन अनिरुद्ध बजाज व आभार संचित जैन ने किया।


जिले को हरा भरा बनाने में प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज व उनकी टीम के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उससे में तन मन धन से सहयोग करूँगा व जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा- प्रियदर्शन गौर

जिले में पानी गैस व वृक्षारोपण की आज बहुत ज्यादा आवश्यकता है किसी गैर एनजीओ संस्था के द्वारा कटनी को हरा भरा बनाने का प्रयास जो अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद, जिला कायस्थ समाज द्वारा जो कार्य किया जा रहा है यह वास्तव में एक अनुकरणीय पहल है हम इन संस्थाओं के संचालक व कार्यक्रम संयोजक सुकीर्ति जैन जी को धन्यवाद प्रेषित करते है और वादा भी करते हैं कि इन समितियों के द्वारा जो भी क्षेत्र के विकास केलिए कार्य किया जाएगा उसमे नगर निगम अपना पूर्ण समर्थन देगा-महापौर प्रीति संजीव सूरी

सुरक्षित जीवन के लिए शुद्ध जल और शुद्ध पर्यावरण की आवश्यकता होती है उन्होंने कहा कि आज यहां पीपल बट और नीम आदि वृक्षों का रोपण करके शुद्ध पर्यावरण की दिशा में हमने एक कदम और बढ़ाया है। - विजेंद्र मिश्र राजा भैया



Post a Comment

Previous Post Next Post