Katni News:चयनित हुए नव नामांकित अधिवक्ता ,मिला दीवाली का उपहार

कटनी।।  मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कल दिनांक 19/10/2022 दिन बुधवार को मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद  की नामांकन समिति ए की एक  बैठक परिषद कार्यालय में अध्यक्ष श्रीमती रश्मि ऋतु जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से सदस्य कटनी व मंडला के प्रभारी  वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर के सिंह सैनी (उपाध्यक्ष व नामांकन समिति के सदस्य मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद) उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सदस्यों(अधिवक्ता के रूप में नामंकित होने) के प्राप्त आवेदकों के प्रकरण पर दीवाली के उपहार स्वरूप विचारोपरांत नामांकन समिति  ने 150  नवागत अधिवक्ताओ व 5 पुराने अधिवक्ताओ को पुनः सनद बहाल की गई । 

मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष श्री आर के सिंह सैनी जी व सदस्य राजेश व्यास द्वारा अधिवक्तों के हितार्थ सदैव कार्य किये जाते रहे हैं। इस तरंताय मे प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति कर नामांकित किया गया साथ ही मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष श्री आर के सिंह सैनी जी ,कटनी  शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि अंजुला सरावगी बजाज ,    एडवोकेट संजय उपाध्याय,एडवोकेट पी एल त्रिपाठी,एडवोकेटमनोज बाझल , एडवोकेट अंतु पांडेय, एडवोकेट अरविंद पांडेय, एडवोकेट आर के बक्शी,एडवोकेट राजेश सिंह,एडवोकेट रंजना उपाध्याय, एडवोकेट राजेन्द्र विश्वकर्मा आदि सदस्यों ने नव निर्वाचित अधिवक्ताओ को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रभारी अधीक्षक श्री देवेंद्र पांडेय, श्री लालमणि कुशवाहा, श्री प्रणय खरे, मयूर मिश्र, रामगोपाल वर्मा ,श्री अंकित सेन व यश  ठाकुर के का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post