कटनी। जिले के बरही नगर स्थित एचपी गैस वितरक अपूर्वा गैस एजेंसी के संचालक और कर्मचारियों की अवैध वसूली से उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है ।और इस विषय पर उपभोक्ताओं के द्वारा की गई शिकायत के बाद भी ज़िला कलेक्टर व खाद्य विभाग द्वारा कोई निराकरण न करने के कारण उपभोक्ता अपने आप को लुटापिटा महसूस कर रहे हैं इतना ही नहीं शासन से निर्धारित रिफिल शुल्क 1076 रुपए की बजाए गोदाम से डिलेवरी के बावजूद 1080 रुपये वसूले जा रहे हैं वही होम डिलीवरी के 8 रुपये की छूट नहीं दी जा रही है। यदि होम डिलीवरी दी जा ती है तो पूरे 1090 रुपए वसूल लिए जा रहे हैं।उपभोक्ताओं का कहना है कि अपूर्वा गैस एजेंसी के संचालक की रंगदारी चलती है और साफतौर से कहता है कि नीचे से ऊपर तक कमीशन बंधा हुआ है कोई चाहे जहां शिकायत कर दे मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता है,अधिकारियों को केवल रुपये से मतलब है।यदि अधिकारियों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है वहीं रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है.
इस अनियमितता की वजह जानने के लिए जब गैस एजेंसी के संचालक से बात करने की कोशिश की तो संचालक ने अपना पल्ला झाड़ते हुए अपना मुँह घुमा लिया।
उपभोक्तओं ने कलेक्टर से मांग की है कि अपूर्वा गैस एजेंसी की अनियमितता में अंकुश लगाएं।