Katni News:अधिवक्ता अनुराग साहू आत्महत्या मामले की हो सीबीआई जांच - सैनी

कटनी ।। मध्यप्रदेश राज्याधिवक्ता परिषद जिला शिकायत निवारण समिति की प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अधिवक्ता अनुराग साहू द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में अधिवक्ता संघ जबलपुर एक मत होकर उपस्थित नही हुए। संयुक्त अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने सीजेआई व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर उक्त मामले की सीबीआई जांच या फिर न्यायिक जांच करवाने की मांग की।
वही एसबीसी के चेयरमैन व कटनी व मंडला जिले के प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता आर के सिंह सैनी ने दिवंगत अधिवक्ता अनुराग साहू की आत्महत्या मामले में एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि व उनकी पत्नी को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग की है। 
हाइकोर्ट बार एसोसिएशन, एडवोकेट बार एसोसिएशन, जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर ने संयुक्त रूप से अधिवक्ता अनुराग साहू आत्महत्या मामले में पुलिस जाँच में हो रही देरी को लेकर मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरक्त रहने का ऐलान किया था। जिसके क्रमानुसार मंगलवार को अधिवक्ता कार्य से विरक्त रखा और विरोध जताया व जांच करने का एक पत्र सीजेआई व एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को देकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व जबलपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व कटनी व मंडला जिला प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता आर के सिंह सैनी, हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा, एडवोकेट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ अन्य अधिवक्ता  गण मौजूद थे।
मांग का समर्थन करने वाले एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज, एडवोकेट संजय उपाध्याय,एडवोकेट पी एल त्रिपाठी,एडवोकेट राजेन्द्र विश्वकर्मा , एडवोकेट अंतु पांडेय, एडवोकेट अरविंद पांडेय, एडवोकेट आर के बक्शी,एडवोकेट राजेश सिंह,एडवोकेट रंजना उपाध्याय, एडवोकेट अजय सांडिल्य, एडवोकेट मनोज बाझल व अन्य 
पीड़ित परिवार को मिले एक करोड़ का मुआवजा
मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व जबलपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व कटनी व मंडला जिला प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता आर के सिंह सैनी जी ने इस दौरान अपने साथी अधिवक्ता अनुराग साहू की असमय हुई मृत्यु पर परिजनों को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि व पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सैनी जी ने बताया कि परिवार का पालन पोषण अनुराग साहू जी द्वारा किया जा रहा था उनके असमय चले जाने पर परिवार को गहरा दुख व अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उनके परिजनों को शाशन स्तर पर उचित व सम्मानीय राहत प्रदान की जानी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post